दो बैटरी ऑप्शन के साथ आएगी नई टाटा Harrier EV – मिलेगा e-AWD और 500km रेंज?

टाटा Harrier इलेक्ट्रिक में मिल सकती है 60kW और 75kW बैटरी पैक जो आसानी से देंगे 500Km की लम्बी रेंज

टाटा मोटर भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड बन चुकी है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद हैं। Harrier EV पिछले साल ऑटो एक्सपो में रिवील की गई थी जहाँ इसका प्रोडक्शन रेडी मॉडल दिखा। अब कंपनी इसे बोहोत जल्द भारतीय मार्किट में लांच करेगी व कुछ सूत्रों के मुताबित इस गाडी में 60kW और 75kW के बैटरी पैक मिल सकते हैं। ये एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक गाडी होने वाली है जिसमे आपको 500 किलोमीटर से अधिक रेंज देखने को मिलेगी।

Tata Harrier EV
Tata Harrier EV

नई टाटा Harrier इलेक्ट्रिक एक प्रीमियम क्लास की इलेक्ट्रिक 5-सीटर SUV है जिसको ब्रांड काफी लम्बे समय से टेस्ट कर रहा है। अब कंपनी इस गाडी का प्रोडक्शन रेडी मॉडल भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखाएगा व इसकी कुछ और जानकारी हमे जान्ने को मिलेगी। नई Harrier EV का डिज़ाइन पूरी तरह से ICE Harrier जैसा ही रहने वाला है केवल इसमें आपको नए डिज़ाइन के एलाय व्हील और नई ग्रिल देखने को मिलेगी। इस गाडी में ब्रांड सभी आधुनिक टेक के फीचर देगी जो इसे एक लक्ज़री सेगमेंट की गाडी बनाएंगे।

आने वाली टाटा Harrier EV में आपको 500 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलेगी व इसमें अब आल व्हील ड्राइव (AWD) ड्रिवेटराइन का वैरिएंट भी आपको मिलेगा। इस आल व्हील ड्राइव वैरिएंट में कंपनी दो मोटर का इस्तेमाल करेगी एक एक दोनों एक्सल के लिए। गाडी के ड्यूल मोटर सेटअप से इसे एक बढ़िया AWD ड्राइविंग मिलेगी जिसके साथ आप इसे कैसे भी रास्तों पर लेकर जा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको ड्यूल-जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसे सभी आधुनिक फीचर मिलने वाले हैं।

Tata Harrier EV
Tata Harrier EV

अब जल्द होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में इस गाडी को दोबारा डिस्प्ले किया जाएगा व उम्मीद है की कंपनी इसे एक्सपो में लांच भी कर सकती है। इस गाडी में आपको शट-ऑफ फ्रंट ग्रिल, नए हेडलाइट, LED लाइट, डे टाइम रिंनिंग लाइट, ऐरो-स्टाइल एलाय व्हील, व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर मिलेंगे। गाडी के बेस मॉडल में उम्मीद है की 60kW का बैटरी पैक होगा व नई Harrier इलेक्ट्रिक DC फास्ट चार्जिंग के साथ मार्किट में आएगी। ये गाडी अपनी 5-स्टार सेफ्टी, आल व्हील ड्राइव, लक्ज़री फीचर और लम्बी रेंज के कारण आपको काफी पसंद आने वाली है।

यह भी देखिए: मारुती सुजुकी Brezza CNG के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

Leave a comment