हुंडई की i20, एक्सटेर और वेन्यू के छोटे मॉडलों में भी अब आपको मिलेगा सनरूफ फीचर
अभी के समय में भारत में सनरूफ फीचर को लेकर लोग ज्यादा शौकीन हैं व अब सनरूफ वाली गाड़ियां लेना काफी पसंद कर रहे हैं। इसी के चलते हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी तीन सबसे प्रसिद्ध गाड़ियों के छोटे मॉडलों में भी सनरूफ फीचर देना शुरू कर दिया है। जैसे अब आपको हुंडई की i20 के स्पोर्टज़ ऑप्शनल, वेन्यू E ऑप्शन में बह सनरूफ मिलेगा। इस दोनों गाड़ियों की कीमत ₹8 लाख एक्स-शोरूम के करीब है जो इन्हे काफी किफायती बनाती हैं। आइये जानते हैं इन तीनों गाड़ियों की डिटेल व जानते हैं क्या रहेगा ऑन-रोड कीमत।
हुंडई एक्सटेर

अच्छी परफॉरमेंस देने के लिए हुंडई ने अपनी Exter SUV के अंदर दो प्रकार के इंजन विकल्प दिए हैं जिस में से पहला इंजन विकल्प 1.2 लीटर के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। ये इंजन इस कार में 83 PS की पावर और 114 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। वहीं दूसरा इंजन विकल्प 1.2 लीटर का CNG पेट्रोल। ये इंजन इस कार में 69 PS की पावर और 95 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस गाडी में आपको सभी आधुनिक फीचर के साथ सनरूफ भी मिलती है व इसमें आपको एक बढ़िया माइलेज भी मिल जाती है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो एक्सटेर आपको मिलेगी ₹7.05 लाख रुपए ऑन-रोड से ₹11.98 लाख रुपए ऑन-रोड।
हुंडई i20

हुंडई की i20 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का कापा पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में पावर और एफिशिएंसी का शानदार बैलेंस देता है। इस कार में आपको 83 Hp की पावर और 114 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 15 किलोमीटर प्रतिलीटर से लेके 17.67 किलोमीटर प्रतिलीटर तक की माइलेज भी दी गई है। इस गाडी की कीमत है ₹8.07 लाख रुपए ऑन-रोड से ₹12.86 लाख रुपए ऑन-रोड तक।
हुंडई वेन्यू

हुंडई की नई Venue में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये कार तीन प्रकार के इंजन विकल्प में आती है। जिसमे से पहला इंजन विकल्प 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन का है। ये पावरफुल इंजन 83 PS की पावर और 114 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। वही दूसरा इंजन विकल्प 1 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का है। ये इंजन 120 PS की पावर और 172 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। तीसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर के डीजल इंजन का है जो इस कार में 116 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। नई हुंडई वेन्यू आपको मिलेगी ₹9.07 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत से ₹15.40 लाख रुपए तक।
यह भी देखिए: 150Km रेंज और सभी हाई-एन्ड फीचर के साथ मिलेगा Ola का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर – जानिए कीमत