अब नई TVS अपाचे RTR160 बाइक आपको भी मिल सकती है एक किफायती कीमत पर
TVS भारत की सबसे ज्यादा बाइक व स्कूटर बेचने वाली ब्रांड में से एक है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम और हाई-परफॉरमेंस बाइक मिलती हैं। भारतीय कंपनी की एक बाइक है अपाचे RTR 160 जिसको लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं इसके स्पोर्टी डिज़ाइन, प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी, रिलाएबल और बढ़िया परफॉरमेंस के कारण। ये बाइक आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए काफी बढ़िया है जो अपनी तगड़ी माइलेज के साथ किफायती भी हो जाती है। आइये जानते हैं RTR 160 की पूरी डिटेल और देखते हैं क्या रहेगी इसकी कीमत।
TVS अपाचे RTR 160 बाइक कुल पांच वैरिएंट में आती है जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,44,030 रुपए की ऑन-रोड कीमत से और जाती है ₹1,53,859 रुपए की कीमत तक। ये एक काफी बढ़िया व किफायती कीमत है इस प्रकार की पावरफुल मोटरसाइकिल के लिए। आप इस बाइक को मात्र ₹12,000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको केवल ₹3,520 रुपए प्रतिमाहिने किस्त भरनी होगी अगले 4 सालों तक। ये एक काफी किफायती डील है जो इस बाइक को आसानी से आपके बजट में फिट कर देती है।
कीमत (ऑन-रोड) | ₹1,44,030 |
डाउन पेमेंट | ₹12,000 |
किस्त | ₹3,520 |
इंटरेस्ट | 9% |
टेन्योर | 4 साल |
नई TVS अपाचे RTR 160 बाइक में आपको मिलता है एक पावरफुल इंजन जो इस बाइक को एक तगड़ी परफॉरमेंस देने में मदत करता है। इस बाइक में आता है एक 159.7cc BS6 सिंगल-सिलिंडर पेट्रोल इंजन जो निकालता है 15.82bhp की पावर और 13.85 Nm का टार्क। इस परफॉरमेंस के साथ बाइक आसानी से 125 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाती है। अगर बात करैं इसकी माइलेज की तो आपको 55 किलोमीटर प्रतिलीटर तक की बढ़िया माइलेज भी इस बाइक में मिल सकती है।
नई TVS अपाचे RTR 160 बाइक में आपको काफी सारे एडवांस टेक के फीचर भी मिल जाते हैं जो इस बाइक को काफी एडवांस और प्रीमियम रोड-प्रेजेंस देते हैं। बाइक में आपको मिलती है एक डिजिटल स्क्रीन जिसमे आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिल जाता है। इस कनेक्टिविटी के साथ आप बाइक की डिस्प्ले में ही सभी कॉल और मैसेज के अपडेट आसानी से ले सकते हैं। साथ ही बाइक में LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, डिस्क ब्रेक, टर्न-बी-टर्न नेविगेशन, क्रैश अलर्ट व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर। ये बाइक आपको कुल पांच कलर ऑप्शन में मिलेगी पर्ल वाइट, ग्लॉस ब्लैक, रेसिंग रेड, मैट ब्लू, और टी ग्रे।
यह भी देखिए: Honda की नई 350cc बाइक मिलेगी अब इतने आकर्षक दाम पर, कम बजट वाले हुए खुश