TVS के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 150km की लम्बी रेंज – कीमत भी बजट में फिट

TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 150km की रियल वर्ल्ड रेंज और बढ़िया परफॉरमेंस

TVS iQube भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है जिसमे आपको मिलती है कमाल की परफॉरमेंस और लम्बी रेंज। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको हाई-एन्ड फीचर भी साथ में मिल जाते हैं जिनमे शामिल है इसकी आधुनिक इंफोटेनमेंट डिस्प्ले। ब्रांड ने इस स्कूटर को काफी बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी और प्रीमियम डिज़ाइन दिया जिसके बाद ये आज देश में सबसे ज्यादा डिमांड में है। आइये जानते हैं TVS के टॉप-एन्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube ST की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगी इसकी कीमत।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (25%)EMI (5 साल के लिए)
TVS iQube ST 3.4 kWh₹1,55,555₹38,889₹2,486
TVS iQube ST 5.1 kWh₹1,85,373₹46,343₹2,961
TVS iQube Electric Scooter
TVS iQube Electric Scooter

TVS iQube ST स्कूटर में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस नए iQube ST स्कूटर में हाई परफॉरमेंस वाली BLDC हब मोटर आती है जो स्कूटर को एक बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ देती है 78 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है एक पावरफुल 3.4kW लिथियम-आयन की बैटरी जो इसे एक बढ़िया रेंज देने में सक्षम है।

साथ ही नए टॉप मॉडल TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक वैरिएंट 5.1kW की बैटरी के साथ भी देखने को मिल जाता है। इस TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मत्र 3 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज कर सकते है। एक बार पूरी चार्ज होने पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 100km की रेंज 3.4kW वाले वैरिएंट में और 150km की रियल वर्ल्ड रेंज 5.1kW वाले वैरिएंट में दे देती है। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। अगर आपको भी एक हाई-स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

मोटरBLDC
टॉप स्पीड78 km/h
बैटरी क्षमता3.4 kWh और 5.1 kWh
चार्जिंग समय (0-80%)3 घंटे
पूर्ण चार्ज पर रेंज100 km-150 km

TVS iQube ST में आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है जो इसकी रोड प्रेजेंस को काफी शानदार बनता है। नए TVS iQube ST इलेक्ट्रिक में 1805 mm की लम्बाई, 645 mm की चौड़ाई और 1140 mm की ऊंचाई देखने को मिल जाती है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 157 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस और 770 mm की सीट हाइट है। TVS की इस स्कूटर को भारत के अंदर अनेक रंगो के विकल्प में निकाला गया है । ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 32-लीटर की अंडर सीट स्टोरेज साथ लाती है।

ST इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सबसे ज्यादा फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक के साथ साथ काफी एडवांस व्हीकल भी बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक बड़ी टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट स्क्रीन पर ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपको राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री, रिवर्स मोड, USB चार्जर, हिल होल्ड व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर देखने को मिलते हैं। केवल इतना ही नहीं स्कूटर में आपको LED लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी मिल जाता है।

यह भी देखिए: Hero का जल्द ही लांच होगा पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida Z – मिलेगी इतनी किफायती कीमत

Leave a comment