टोयोटा की Urban Cruiser EV
टोयोटा मोटर एक मशहूर जापानी कार बनाने वाली कंपनी है जो ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में कई सालों से दुनिया भर में मशहूर है। टोयोटा अपनी रिलायबिलिटी, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के लिए जानी जाती है। Urban Cruiser EV जो की एक आने वाली इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV है टोयोटा का एक ख़ास कदम है भारतीय मार्किट में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ाने के लिए। यह कार इको-फ्रेंडली और सस्टेनेबल मोबिलिटी सलूशन की बढ़ती हुई डिमांड को पूरा करने के लिए बनाई गयी है।
- पावरफुल इंजन के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस।
- लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर।
दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर
टोयोटा Urban Cruiser EV का डिज़ाइन बहुत ही आकर्षित देखने को मिल सकता है जो की मॉडर्न लुक और फंक्शनलिटी का अच्छा कॉम्बिनेशन ऑफर करता है। इसका स्पोर्टी और डायनामिक लुक सबको अपनी तरफ खींचता है और इसका फ्रंट-एन्ड स्टाइल देखने में काफी अच्छा लगता है। यह डिज़ाइन SUV की अपीयरेंस को बढ़ाता है और ड्राइविंग कंडीशन के हिसाब से काफी कनविनिएंट है। इसके स्लीक लाइन और मजबूत डायमेंशन SUV को रोड पर ज़्यादा आकर्षित बनाते हैं।
इसमें मिलने वाले फीचर की बात अगर करे तो टोयोटा Urban Cruiser EV एक मॉडर्न और छोटी इलेक्ट्रिक SUV है जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस और पैसेंजर के कम्फर्ट को बेहतर बनाने के लिए कई एडवांस्ड फीचर के साथ आती है। इस SUV में एक लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो की एक रेस्पॉन्सिव टचस्क्रीन डिस्प्ले पर काम करता है। इस सिस्टम के ज़रिये आप आसानी से नेविगेशन, एंटरटेनमेंट और कनेक्टिविटी विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस
अब परफॉरमेंस की बात करें तो Urban Cruiser EV दो बैटरी विकल्प के साथ आती है: 49 kWh और 61 kWh। 49 kWh वर्शन में फ्रंट-माउंटेड मोटर लगी हुई है जो 144 hp पावर और 189 Nm टार्क देती है। वहीं 61 kWh बैटरी के साथ पावर बढ़कर 174 hp हो जाती है जबकि टार्क वही रहता है। सीके साथ ही 61 kWh बैटरी वाले मॉडल में एक आल-व्हील-ड्राइव (AWD) वर्शन भी है जिसमें रियर मोटर देखने को मिलती है जो कुल पावर को 184 hp और टार्क को 300 Nm तक बढ़ा देती है। इस AWD मॉडल में हिल-डिसेंट कंट्रोल और ट्रेल मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जो ऑफ-रोड ड्राइविंग को और भी आसान बनाते हैं।
बैटरी | पावर | टार्क |
---|---|---|
49 kWh बैटरी | 144 hp | 189 Nm |
61 kWh बैटरी | 174 hp | 189 Nm |
61 kWh AWD मॉडल | 184 hp | 300 Nm |
जानिये कितनी हो सकती है कीमत
अब बात अगर कीमत की करे तो अभी तक इस कार के कीमत के बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन उम्मीद है की टोयोटा की Urban Cruiser EV की कीमत भारत के इलेक्ट्रिक SUV मार्किट में काफी कॉम्पिटिटिव हो सकती है। इस SUV का स्टाइलिश डिज़ाइन, एडवांस्ड फीचर और अच्छी परफॉरमेंस का मिक्स इसे उन लोगो के लिए एक आकर्षित विकल्प बनाता है जो इको-फ्रेंडली और मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाली व्हीकल चाहते हैं।
यह भी देखिए: