107Km की लम्बी रेंज के साथ मिलेगा नया Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत

Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा पावरफुल मोटर व बैटरी के साथ

एम्पेयर भारत की एक जानी मानी इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड है जिनके पास काफी सारे आधुनिक व हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलते हैं। इस ब्रांड का एक सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है प्राइमस जिसमे आपको 108 किलोमीटर की रेंज के साथ बढ़िया टॉप स्पीड मिलती है। कंपनी ने इस इ-स्कूटर को काफी बढ़िया फीचर और डिज़ाइन के साथ मार्किट में उतारा जिसके बाद इसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस इ-स्कूटर में आपको बढ़िया स्पेस और फास्ट चार्जिंग जैसी चीज़े मिल जाती हैं। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल व जानते हैं कीमत।

हाई-स्पीड मोटर व पावरफुल बैटरी

Ampere Primus Electric Scooter
Ampere Primus Electric Scooter

एम्पेयर प्राइमस एक आधुनिक व हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलते हैं आधुनिक फीचर। इस प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है एक पावरफुल 3400W की मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी 3kW LPF बैटरी पैक के साथ। इस मोटर और बैटरी की मदत से ये इ-स्कूटर निकालता है 77 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 108 किलोमीटर की लम्बी रेंज।

एम्पेयर प्राइमस स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ चार्जिंग भी काफी बढ़िया मिल जाती है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक फास्ट चार्जर देती है जो व्हीकल को मात्र 5 घंटों में पूरी तरह से चार्ज कर देता है। स्कूटर का कर्ब वजन मात्र 130 किलो होने के कारण ये व्हीकल काफी बढ़िया परफॉरमेंस निकालने में सक्षम है।

मिलते हैं आधुनिक टेक के फीचर

इस बिलकुल प्रीमियम व आधुनिक एम्पेयर प्रीमियम स्कूटर में आपको हाई-टेक फीचर मिलते हैं जो इसे एक एडवांस लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक LCD स्क्रीन, LED लाइट, राइडिंग मोड, cruise कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, 12-इंच के एलाय व्हील, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम व और भी बोहोत से एडवांस फीचर। अगर आपको एक किफायती कीमत के हाई एन्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो एम्पेयर प्राइमस आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

जानिए कीमत व बुकिंग की डिटेल

एम्पेयर प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसमे आपको चार कलर ऑप्शन मिल जायेंगे। इस इ-स्कूटर की कीमत है ₹1,27,794 रुपए ऑन-रोड। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के आधुनिक व हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। इस स्कूटर का मुकाबला होता है ओला S1X, बजाज चेतक, TVS iQube और अथेर 450S के साथ। आप इस इ-स्कूटर को अपने नज़दीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

यह भी देखिए: अब केवल ₹64,300 रुपए की कीमत पर घर लाएं Ampere का बिलकुल नया Reo Li इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a comment