रिमूवेबल बैटरी के साथ मिलता है Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत भी रहेगी किफायती

Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगा रिमूवेबल बैटरी पैक

अभी के समय में भारत में हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस और लम्बी रेंज। आज हम जिस इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है बाउंस इंफिनिटी E1। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी रिमूवेबल बैटरी पैक जो इसे काफी बढ़िया ऑप्शन बनाता है। रिमूवेबल बैटरी के साथ आप स्कूटर की बैटरी को निकाल कर अपने घर के अंदर भी चार्ज कर सकते हैं व आपको अपना स्कूटर बाहर चार्ज करने के आवशकता नहीं पड़ेगी। ये एक काफी ज्यादा इस्तेमाल व जरुरी फीचर है जो आपके स्कूटर के चार्जिंग प्रतिक्रिया को काफी आसान बना देता है।

बाउंस इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल तीन वैरिएंट और 10 कलर ऑप्शन में उपलब्द है। इस इ-स्कूटर के बेस मॉडल E1 प्लस की कीमत है ₹1,12,282 रुपए एक्स-शोरूम वही इसके मध्यान मॉडल की कीमत है ₹₹1,14,844 और टॉप वैरिएंट मिलता है ₹1,32,815 रुपए की एक्स-शौरूम कीमत पर। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से आसानी से खरीद सकते हैं व स्कूटर की डिलीवरी बोहोत जल्द पा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपकी रोजाना की ज़िन्दगी काफी किफायती और आसान बन जाती है।

मिलेगी पावरफुल मोटर व 85Km की रेंज

इस नए बाउंस इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक 1500W की पावर निकालने वाली BLDC हब-मोटर जो स्कूटर को 80NM का टार्क और 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देती है। अगर बात करें इसकी अक्सेलरेशन की तो ये इ-स्कूटर जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड 8 सेकंड में पकड़ता है। ये एक काफी बढ़िया पर्फॉर्मन्सी है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

बाउंस इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी 48V39Ah की बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर आपको देती है 85 किलोमीटर की रेंज व इसके साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो केवल 5 घंटों में इस बैटरी को पूरी तरह से चार्ज कर देगा। स्कूटर में आपको रेंज और पावर दोनों बढ़िया मिलती हैं जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया बना देती है।

आधुनिक फीचर के साथ मिलता है प्रीमियम लुक

बाउंस इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फीचर भी काफी बढ़िया मिल जाते हैं जो इसे और भी प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे पहले आती है एक मोबाइल कनेक्टिविटी वाली डिजिटल स्क्रीन, LED लाइट, एलाय व्हील, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, बड़ा बूट स्पेस, ट्यूबलेस टायर, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, USB चार्जर व और भी कुछ बढ़िया फीचर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आप काफी बढ़िया आनंद ले सकते हैं जो आपके जीवन को काफी आसान बनाएगा।

यह भी देखिए: अब केवल ₹64,300 रुपए की कीमत पर घर लाएं Ampere का बिलकुल नया Reo Li इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a comment