बजाज की CNG बाइक देती है तगड़ी माइलेज के साथ एक बढ़िया परफॉरमेंस
अभी के समय में दुनिया भरी की ऑटोमोटिव ब्रांड एक किफायती फ्यूल की और जा रही हैं। इसके चलते भारत की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो लेकर आई अपनी नई CNG बाइक जो दुनिया में पहली CNG बाइक भी है। इस बाइक में कंपनी ने पेट्रोल व CNG दोनों फ्यूल को दिए व इसके CNG फ्यूल पर बाइक 102 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज निकालने में सक्षम है। बजाज ऑटो के पास इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है जो एक किफायती फ्यूल ही माना जाता है। इनके बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को देश में काफी पसंद किया जाता है इसकी परफॉरमेंस, रेंज और बॉडी स्टाइल के कारण।
- बजाज फ्रीडम 125 देगी CNG पर 102km/kg की माइलेज।
- इस बाइक में आपको 2kg का CNG टैंक और 2-लीटर का पेट्रोल टैंक मिलेगा।
- बजाज ऑटो ने इस बाइक के बेस मॉडल की कीमत मात्र ₹95,055 रुपए एक्स-शोरूम रखी।
जानिए बजाज फ्रीडम 125 CNG की कीमत
बजाज की नई फ्रीडम 125 CNG बाइक काफी शानदार डिज़ाइन और पावर के साथ आती है व इस बाइक की कीमत को भी कंपनी ने काफी किफायती रखा है। इस मोटरसाइकिल में आपको कुल तीन वैरिएंट मिलते हैं जिनमे शामिल हैं फ्रीडम ड्रम, फ्रीडम ड्रम LED और फ्रीडम डिस्क LED। इन वैरिएंट की कीमत है ₹95,055, ₹1,05,055 और ₹1,10,055 रुपए एक्स-शोरूम। अगर आप इस बाइक को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो ये आपके मिलेगी केवल ₹3,424 रुपए की शुरुवाती किस्तों पर जो आपको 36 महीनों तक देनी होगी। इस EMI के लिए आपको कम से कम ₹15,000 रुपए की डाउन पेमेंट भरनी होगी व लोन पर 10% इंटरेस्ट लगेगा।
मिलता है एक पावरफुल इंजन और बढ़िया माइलेज
बजाज फ्रीडम 125 CNG मोटरसाइकिल में आपको मिलते हैं तीन वैरिएंट और सात कलर ऑप्शन। इस मोटरसाइकिल में बजाज ऑटो ने दी है एक 125cc BS6 सिंगल-सिलिंडर पेट्रोल व CNG इंजन जो निकालता है 9.3bhp की पावर और 9.7NM का टार्क। ये एक बढ़िया पावर है इस प्रकार की बाइक के लिए। इस बाइक में आपको दो फ्यूल टैंक मिलते हैं जिनमे एक 2 किलो का CNG टैंक है और दूसरा 2-लीटर का पेट्रोल। इस बाइक की अगर माइलेज की बात करें तो ये आपको 102 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज CNG पर देगी और 65 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल पर। दोनों को मिला कर ये बाइक आपको लगभग 330 किलोमीटर की रेंज देंगी जो रियल वर्ल्ड में टेस्ट की गई है।
फ्रीडम 125 CNG मिलेगी आधुनिक फीचर के साथ
नई बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक में आपको फीचर भी काफी शानदार व आधुनिक मिलते हैं जो इस बाइक को एक प्रीमियम व्हीकल जैसा लुक देते हैं। इस बाइक में आपको LED लाइट, डिजिटल मीटर मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, पेट्रोल व CNG स्विच, 17-इंच का फ्रंट टायर और 16-इंच का रियर मिल जाता है। बाइक में आपको आगे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे ड्यूल स्प्रिंग मिलते हैं जो एक कमाल का कम्फर्ट देने में मदत करते हैं। एक एक हाई-स्पीड व तगड़ी माइलेज वाली बाइक है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया रहने वाली है। अगर आपको भी एक किफायती कीमत पर तगड़ी माइलेज वाली बाइक की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है।