Toyota Innova की छुट्टी करेगी Maruti की ये बिलकुल सस्ती 7-सीटर गाडी

मारुती सुजुकी एर्टिगा है ब्रांड की सबसे प्रीमियम व सस्ती 7-सीटर गाडी

मारुती सुजुकी भारती की सबसे ज्यादा गाडी बेचने वाली ब्रांड है जिसका कारण है इनकी रिलायबिलिटी, बढ़िया माइलेज, व किफायती कीमत। ब्रांड की सबसे प्रीमियम व सस्ती 7-सीटर गाडी है एर्टिगा जिसको लोग काफी पसंद करते हैं इसके बढ़िया इंजन, माइलेज, डिज़ाइन व कीमत के कारण। इस गाडी को कंपनी ने पेट्रोल व CNG में लांच किया जो अपने दोनों फ्यूल टाइप पर एक बढ़िया परफॉरमेंस निकालने में सक्षम है। आइये जानते हैं इस गाडी की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या है इस 7-सीटर MPV में ख़ास व क्या रहेगी इसकी कीमत।

इंजन व परफॉरमेंस

नई मारुती एर्टिगा में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार 1.5-L का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है जो आता है 4-सिलिंडर के साथ। इस 4-सिलिंडर इंजन को आप पेट्रोल व CNG दोनों फ्यूल के साथ चला सकते हैं। मारुती सुजुकी एर्टिगा कार में आपको 103 Bhp की पावर और 137Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। साथ ही इसमें 5 स्पीड का मैन्युअल या 6 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प भी देखने को मिल जाता है।

मारुती ने अपनी इस शानदार MUV एर्टिगा को CNG वैरिएंट में भी निकला है। जहा आपको वही 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। ये इंजन CNG वैरिएंट में 88 bhp की पावर और 121.5 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस वैरिएंट में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की गाडी के लिए। अगर आपको अपने परिवार के लिए एक बढ़िया व किफायती कीमत वाली सात सीट वाली गाडी की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगी।

मिलेंगे सभी प्रीमियम फीचर

नई एर्टिगा में मारुती सुजुकी ने पैसेंजर कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखा है। इस कार में आपको स्पेसियस लेआउट देखने को मिल जाता है। नई मारुती सुजुकी एर्टिगा में सात लोग साथ बैठ कर आराम से सफर कर सकते है । ये कार फॅमिली ट्रिप और ग्रुप ट्रेवल के लिए एक बढ़िया विकल्प है।

इस कार में आपको स्टाइलिश और मॉडर्न डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है। जहा आपको टच स्क्रीइन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कण्ट्रोल और हाई क्वालिटी उपहोल्स्टरी जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। इसके अलावा मारुती एर्टिगा में आपको एयर बैग और ABS जैसे सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल जाते है। ये काफी आधुनिक बढ़िया बढ़िया फीचर हैं जो गाडी के लुक को शानदार बनाते हैं व साथ में एक बढ़िया ड्राइविंग एक्सपेरिएंस भी देते हैं।

क्या है इस 7-सीटर मारुती की कीमत

Lxi (O)8,69,0001,80,800₹18,200
VXi (O)9,83,0001,96,600₹20,400
VXi (O) CNG10,78,0002,15,600₹22,400
Zxi (O)10,93,0002,18,600₹22,700
VXI AT11,23,0002,24,600₹23,500
ZXI Plus11,63,0002,32,600₹24,600
ZXI (O) CNG11,88,0002,37,600₹25,000
ZXI AT12,33,0002,46,600₹26,000
ZXI Plus AT13,03,0002,60,600₹28,000

यह भी देखिए: Skoda Slavia मिलेगी अब और भी किफायती कीमत पर, जानिए EMI प्लान

Leave a comment