भारत की टॉप 5 CNG गाड़ियां जिनमे आता है ड्यूल-सिलिंडर ऑप्शन – मिलेगा तगड़ा बूट स्पेस

5 CNG गाड़ियां जिनमे आएगा ड्यूल CNG सिलिंडर ऑप्शन और बढ़िया बूट स्पेस

अभी के समय में भारत में एक इकनोमिक फ्यूल की तरफ काफी ध्यान दिया जा रहा है जिसका कारण है बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम व वातावरण में प्रदुषण। इसके चलते सभी ऑटोमोटिव ब्रांड अपनी गाड़ियों की रिफाइन और फ्यूल एफ्फिसिएंट बना रही हैं और पेट्रोल से अलग CNG व इलेक्ट्रिक में नई नई टेक्नोलॉजी के साथ अपनी गाड़ियां मार्किट में लांच कर रही हैं। टाटा और हुंडई जैसे ब्रांड अपनी नई ड्यूल सिलिंडर CNG टेक्नोलॉजी गाड़ियों में दाल रही हैं जिसके बाद इन कार में बूट स्पेस की समस्या नहीं रहती। आइये जानते हैं कोनसी हैं वो पांच गाड़ियां जिनमे मिलेगा ड्यूल सिलिंडर ऑप्शन और बढ़िया बूट स्पेस।

1. टाटा टिआगो CNG

टाटा Tiago CNG भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय CNG कार है। इस कार में आपको ड्यूल सिलिंडर टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। ड्यूल सिलिंडर टेक्नोलॉजी के कारण इस कार में आपको हैचबैक बॉडी होने के बावजूद अच्छी बूट स्पेस देखने को मिल जाती है।

ये कार भारत की ऐसी पहेली CNG कार है जो आटोमेटिक मैन्युअल ट्रांसमिशन (AMT) गियरबॉक्स के साथ आई थी। इस कार में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है जो की कंपनी फिटेड CNG किट के साथ आता है। ये कार 73 bhp की पावर और 95 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। टिआगो CNG भारत के अंदर मत्र ₹5.99 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत से मिलना शुरू हो जाती है ।

2. हुंडई ग्रैंड i10 निओस

हुंडई ग्रैंड i10 निओस अभी हाल ही में ड्यूल सिलिंडर सेटअप के साथ लांच हुई है। इस इस कार की कीमत मत्र ₹ 7.68 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। हुंडई की ये कार माँगना और स्पोर्टज़ ट्रिम में भी आती है। इस कार के आदर 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है। ये इंजन CNG किट के साथ आता है। ग्रैंड i10 निओस में आपको 68 हार्सपावर की पावर और 95 Nm का पीक टार्क इसके CNG वैरिएंट में देखने को मिल जाता है।

3. हुंडई औरा CNG

हुंडई एक जानी मानी साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की और CNG भारत के अंदर एक बहुत लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान है। इस कार में आपको ड्यूल सिलिंडर सेटअप देखने को मिल जाता है। ये कार भारत के अंदर तीन वैरिएंट E, S और SX में आती है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इस कार में आपको 1.2-L का पेट्रोल इंजन CNG किट के साथ देखने को मिल जाता है जो 68 हार्सपावर की पावर और 95 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

4. टाटा नेक्सॉन CNG

टाटा नेक्सॉन भारत के अंदर एक बहुत ही लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV है। इस Nexon कार के कुल 1.2 CNG वैरिएंट टाटा मोटर ने भारत में लांच किये है। नेक्सॉन CNG की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹9 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। ये कार टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इस कार में आपको 99hp की पावर और 170 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।

5. हुंडई एक्सटेर CNG

हुंडई एक्सटेर CNG भारत के अंदर एक बहुत लोकप्रिय CNG कार है। ये कार भारत के अंदर हुंडई की पहेली ड्यूल सिलिंडर टेक्नोलॉजी वाली CNG कार के तौर पे लांच करि गई थी। इस कार में आपको छे एयर बैग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल और 8″ का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। ये कार भारत के अंदर मत्र ₹8.50 लाख रुपए की एक्स शोरूम की कीमत से मिलना शुरू हो जाती है। ये एक काफी बढ़िया व किफायती कीमत की कॉम्पैक्ट SUV है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है।

यह भी देखिए: जानिए कब होगी नई Hyundai Creta EV लांच और क्या होगी कीमत?

Leave a comment