मारुती सुजुकी की Wagon R को खरीदना हुआ आसान, जानिए EMI प्लान

मारुती सुजुकी की Wagon R में मिलेंगे बेहतरीन फीचर

मारुती सुजुकी एक काफी मशहूर कंपनी में से एक है। जो की भारतीय कार मार्किट में कई सालों से अपनी पकड़ बनाये हुए है। यह कंपनी ख़ास अपनी रिलाएबल और बजट-फ्रेंडली गाड़ियों के लिए लोगो के बीच काफी मशहूर है। मारुती सुजुकी हमेशा से अपने ग्राहकों की अलग-अलग ज़रूरत का ख्याल रखती आई है और उनके लिए सही गाड़ियां बनाती आई है। Wagon R एक ऐसी हैचबैक है जो हर जगह लोगों की पसंद बानी हुई है। इस गाड़ी में आपको प्रैक्टिकल डिज़ाइन, बजट-फ्रेंडली कीमत और स्टाइलिश लुक का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। यह हर तरह के ग्राहकों के लिए एक आइडियल विकल्प है जो कम्फर्ट और वैल्यू फॉर मनी दोनों चाहते हैं।

  • 25.19 kmpl की माइलेज के साथ बनती है एक किफायती कार।
  • मिलेंगे इस गाड़ी में दो पेट्रोल इंजन विकल्प।
  • मिलेगी केवल ₹ 5.54 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

मारुती Wagon R
मारुती Wagon R

मारुती Wagon R का डिज़ाइन उसके अनोखे टाल-बॉय स्ट्रक्चर के लिए जानी जाती है जो इसे दूसरी हैचबैक से काफी अलग बनाती है। इस स्ट्रक्चर की वजह से केबिन के अंदर काफी ज़्यादा हेडरूम और लेगरूम देखने को मिलता है। इसके साथ ही इस गाड़ी का डिज़ाइन ड्राइवर को अच्छी विजिबिलिटी भी प्रदान करता है जो ड्राइविंग अनुभव को और बेहतर बनाती है। इसके साथ यह गाड़ी का लूक देखने में काफी शानदार दिखता है और लोगो को भी काफी आकर्षित करता है।

मारुती सुजुकी ने Wagon R में कुछ ऐसे एडवांस्ड फीचर दिए हैं जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाते हैं और पैसेंजर के कम्फर्ट को ध्यान में रखते हैं। इस गाड़ी में एक ख़ास फीचर दिया गया है 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसका मतलब है की आप अपने स्मार्टफोन को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। गाड़ी में स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल भी दिए गए हैं जिसे इस्तेमाल करके ड्राइवर आसानी से ऑडियो और फ़ोन कॉल मैनेज कर सकते हैं।

दो इंजन विकल्प के साथ मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस

मारुती Wagon R
मारुती Wagon R

बात अगर परफॉरमेंस की करे तो Wagon R में दो पेट्रोल इंजन विकल्प दिए गए हैं: एक 1-लीटर इंजन जो 67 PS और 89 Nm का पावर देता है और एक 1.2-लीटर इंजन देखने को मिलता है जो 90 PS और 113 Nm का पावर देता है। इन दोनों को 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT के साथ चला सकते हैं। इसके साथ ही इस गाड़ी के CNG वर्शन में आपको 57 PS और 82 Nm का पावर देखने को मिलता है जो सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। माइलेज की बात अगर करे तो इस गाड़ी में 25.19 kmpl तक का माइलेज देखने मिलता है ।

विशेषताMaruti Wagon R
इंजन विकल्प 11-लीटर पेट्रोल इंजन (67 PS, 89 Nm)
इंजन विकल्प 21.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 PS, 113 Nm)
गियरबॉक्स विकल्प5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड AMT
माइलेज25.19 kmpl

जानिए क्या है EMI प्लान

मारुती Wagon R अपने हैचबैक सेगमेंट में काफी कॉम्पिटिटिव कीमत पर उपलब्ध है। अब बात अगर कीमत की करे तो इसके बेस मॉडल की कीमत ₹5.54 लाख मिलती है और टॉप वैरिएंट की कीमत ₹7.38 लाख तक जाती है जो इसे हर तरह के ग्राहकों के लिए अफोर्डेबल बनाती है। यह कीमत की स्ट्रेटेजी मारुती सुजुकी के एप्रोच को दिखाता है जिसमे अलग-अलग फीचर और स्पेसिफिकेशन वाले वैरिएंट दिए गए हैं ताकि हर किसी की ज़रुरत को पूरा किया जा सके।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेन्ट (20%)EMI
Wagon R LXI ₹5.54 लाख₹1.11 लाख₹11,690
Wagon R LXI Waltz Edition₹5.65 लाख₹1.13 लाख₹11,890
Wagon R VXI₹6 लाख₹1.20 लाख₹12,720
Wagon R ZXI₹6.28 लाख₹1.26 लाख₹13,040
Wagon R VXI AT₹6.45 लाख₹1.29 लाख₹13,350
Wagon R LXI CNG₹6.45 लाख₹1.29 लाख₹13,350
Wagon R ZXI AT₹6.73 लाख₹1.35 लाख₹13,750
Wagon R ZXI Plus₹6.75 लाख₹1.35 लाख₹13,790
Wagon R ZXI Plus Dual Tone₹6.88 लाख₹1.38 लाख₹14,080
Wagon R VXI CNG₹6.89 लाख₹1.38 लाख₹14,090
Wagon R ZXI Plus AT₹7.21 लाख₹1.44 लाख₹14,670
Wagon R ZXI Plus AT Dual Tone₹7.38 लाख₹1.48 लाख₹14,880

Leave a comment