5 सबसे सस्ती सनरूफ वाली गाड़ियां – कम कीमत में होगा सपना पूरा!

भारत में मिलने वाली पांच सबसे सस्ती गाड़ियां जिनमे मिलेगा सनरूफ

भारत में आज एक से बढ़ कर एक प्रीमियम गाड़ियां मौजूद हैं जिनमे मिलते हैं काफी प्रीमियम फीचर। आज हम बात करने जा रहे हैं देश की सबसे सस्ती गाड़ियों की जिनमे आपको मिलता है सनरूफ फीचर। देश के लोग अब सनरूफ को काफी ज्यादा पसंद करने लगे हैं व तलाश होती है की उनके बजट की गाडी में सनरूफ फीचर मिले। सनरूफ एक लक्ज़री फीचर में आता है जो केवल टॉप मॉडल या फिर प्रीमियम गाड़ियों में मिलता है। लेकिन अब टाटा, किआ और हुंडई अपनी कुछ बजट गाड़ियों में भी इसे देने लगी है। आइये जानते हैं उन पांच गाड़ियों की डिटेल जिनमे आपको मिलेगा सनरूफ फीचर।

1. हुंडई एक्सटेर

Hyundai Exter Sunroof
Hyundai Exter Sunroof

सबसे पहले बात करते हैं हुंडई की नई एक्सटेर कॉम्पैक्ट SUV टाइप गाडी के बारे में। इस नई गाडी में आपको मिलते हैं काफी साथ प्रीमियम फीचर जिनमे सनरूफ भी शामिल है। एक्सटेर पेट्रोल और CNG फ्यूल टाइप में आती है जहाँ इसके CNG मॉडल में आपको अब ट्विन-सिलिंडर का फीचर भी मिलने लगा है जिसके साथ गाडी का बूट स्पेस आपको काफी बढ़िया मिल जाता है। अगर बात करें इस गाडी की कीमत की तो आप इसे मात्र ₹6.13 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर खरीद सकते हैं।

2. टाटा पंच

Tata Punch Sunroof
Tata Punch Sunroof

टाटा पंच एक स्ट्रांग कॉम्पैक्ट SUV गाडी है जिसका मुकाबला होता है हुंडई की एक्सटेर और किआ की आने वाली सिरोस के साथ। इस गाडी में आपको मिलते हैं काफी बढ़िया फीचर और एक तगड़ी बिल्ट-क्वालिटी। नई टाटा पंच में आपको सनरूफ सहित काफी सारे आधुनिक फीचर मिल जाते हैं। टाटा मोटर ने इस गाडी को पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक फ्यूल टाइप में लांच किया हुआ है व इसकी शुरुवाती कीमत है ₹6.13 लाख रुपए।

3. हुंडई i20

Hyundai i20 Sunroof
Hyundai i20 Sunroof

नई हुंडई i20 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है व साथ में सभी आधुनिक टेक के फीचर। नई i20 के बिलकुल नए वैरिएंट स्पोर्टज़ ऑप्शन में भी आपको अब सनरूफ फीचर देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 1.2 लीटर का कापा पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में पावर और एफिशिएंसी का शानदार बैलेंस देता है।

इस कार में आपको 83 हार्सपावर की पावर और 114 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 15 किलोमीटर प्रतिलीटर से लेके 17.67 तक की माइलेज भी दी गई है। ये एक काफी प्रीमियम लुक वाली हैचबैक है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव देगी।

4. टाटा एलट्रोज़

Tata Altroz Sunroof
Tata Altroz Sunroof

टाटा Altroz में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार तीन प्राकर के इंजन विकल्प में आती है। 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन इस कार में 88PS की पावर और 115 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। वही 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन इस कार में 110PS की पावर और 140Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इसके अलावा ये कार डीजल इंजन के विकल्प के साथ भी आती है। जहा आपको 1.5-लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। ये इंजन इस कार में 90 PS की पावर और 200 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

5. किआ सॉनेट

Kia Sonet Sunroof
Kia Sonet Sunroof

किआ सॉनेट एक एडवांस कॉम्पैक्ट SUV है जो अपने डिज़ाइन और एडवांस फीचर के कारण जानी जाती है। इस गाडी के अब सेकंड बेस मॉडल में भी आपको सनरूफ मिलने लगा है जो इसे काफी प्रीमियम बनाता है। किआ सॉनेट एक पावरफुल गाडी है जिसका मुकाबला सिबलिंग हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, XUV 3XO और मारुती सुजुकी ब्रेज़्ज़ा के साथ है। अगर कीमत की बात करें तो सॉनेट आपको मिलती है ₹7.99 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर जो इसे काफी बढ़िया ऑप्शन बनाती है।

Leave a comment