मारुती सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक गाडी e Vitara आएगी 17 जनवरी को सामने – क्या रहेगी कीमत?

नई मारुती सुजुकी इ विटारा आएगी 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में सामने, मिलेगी दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ

मारुती सुजुकी भारत की सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व्हीकल आपको मिल जाते हैं। मारुती सुजुकी ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाडी इ विटारा का टीज़र रिलीज़ किया और अब ये गाडी 2025 के भारत मोबिलिटी एक्सओ में 17 जनवरी को रिवील होने जा रही है। इस गाडी में आपको दो बैटरी ऑप्शन के साथ सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलने वाले हैं जो इसे एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बनाते हैं।

नई मारुती सुजुकी इ विटारा एक बोक्सी SUV है जिसमे आपको काफी एग्रेसिव डिज़ाइन और प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी मिलने वाली है। नई इ विटारा में LED लाइट, बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस, 18-इंच व्हील बेस व 19-इंच के व्हील इसके टॉप मॉडल में मिलेंगे जो इस गाडी की प्रोफाइल को काफी दमदार व हाई-एन्ड बनाने वाले हैं। इ विटारा के टायर आपको ऐरो एलिमेंट के साथ देखने को मिलेंगे जो इसकी लुक और एफिशिएंसी दोनों को बढ़ाते हैं। अगर पीछे के डिज़ाइन की बात करें तो इस गाडी में आपको कनेक्टिंग टेल-लाइट और बाद इ विटारा का बैचिंग देखने को मिलती है।

  • भारत मोबिलिटी एक्सपो में होगी मारुती सुजुकी इ विटारा रिवील,17 जनवरी।
  • मारुती ने अभी कीमत का अनुमान नहीं दिया है, उम्मीद है की ये ₹25 लाख के करीब से होगी शुरू।
  • टॉप-स्पेक मॉडल में मिलेंगी दो मोटर, 61kWh बैटरी और AWD ड्रिवेटराइन।

दो बैटरी पैक के साथ आती है कमाल की परफॉरमेंस

Maruti Suzuki e Vitara
Maruti Suzuki e Vitara

नई मारुती सुजुकी इ विटारा इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV में आपको मिलते हैं दो बैटरी पैक 49kWh और 61kWh। इस इलेक्ट्रिक गाडी में फ्रंट व्हील ड्राइव और आल व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन मिलेंगे जो इसे हर प्रस्तिथि में कामियाब बनाएंगे। इसके 49kWh बैटरी पैक के साथ गाडी 142bhp की पावर और 189NM का टार्क निकालने में सक्षम है वहीं टॉप-स्पेक 61kWh के साथ इ विटारा 171bhp की पावर और 189NM का टार्क निकालती है इसके 2WD वैरिएंट के साथ।

इ विटारा के 61kW आल व्हील ड्राइव वैरिएंट में आपको 181bhp की पावर आगे की मोटर और 64bhp की पावर पीछे के एक्सले की मोटर से मिलेगी जो मिल कर 264bhp की पावर निकालती है। वहीं इस वैरिएंट में आपको 300NM का टार्क भी देखने को मिल जाता है। इ विटारा के टॉप-एन्ड मॉडल में आपको कमाल की परफॉरमेंस मिलती है जो इस गाडी को एक पावरफुल इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाती है।

मिलेंगे आधुनिक टेक के फीचर और कमाल की सेफ्टी

Maruti Suzuki e Vitara
Maruti Suzuki e Vitara

नई इ विटारा में परफॉरमेंस के साथ फीचर भी काफी आधुनिक मिलते हैं जिनके साथ गाडी एक लक्ज़री ड्राइविंग अनुभव देगी। मारुती की इस गाडी में आपको सबसे बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर व दो स्पोक का मुलत-फंक्शन स्टीयरिंग देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल सीट, फ्लोटिंग सेंट्रल कंसोल, ऑटो डिम्मिंग IRVM, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, व कीलेस एंट्री व पासवर्ड प्रोटेक्ट जैसे फीचर मिलने वाले हैं।

नई मारुती सुजुकी इ विटारा एक परफॉरमेंस फोकस हाई-एन्ड लक्ज़री इलेक्ट्रिक गाडी होने वाली है जिसमे आपको एंटरटेनमेंट के साथ पावर भी दमदार मिलेगी। अगर बात करें सेफ्टी की तो इ विटारा में आपको लेवल-2 ADAS मिलेगा इसके टॉप मॉडल V2X और V2L में और साथ में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी। केवल इतना ही नहीं इसमें आपको 6 से 8 एयर बैग, ABS ब्रेकिंग सिस्टम EBD के साथ, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, ESP, ISOFIX चाइल्ड मॉउंटिंग पॉइंट भी मिलेंगे। ये एक काफी बढ़िया और एडवांस इलेक्ट्रिक कार होने वाली है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगी।

यह भी देखिए: यामाहा के नए 125cc Hybrid स्कूटर में मिलेगी तगड़ी माइलेज – कीमत भी बजट के अंदर

Leave a comment