अब Ola इलेक्ट्रिक अपने सभी S1 स्कूटरों के साथ देगा 8 साल की बैटरी वारंटी
भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है ओला इलेक्ट्रिक जिनके पास एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलते हैं। ओला के पास किफायती कीमत के स्कूटर से लेकर हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलते हैं जो आपको लम्बे समय तक काफी बढ़िया परफॉरमेंस देते रहेंगे। अब ओला ने अपने सभी S1 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी पर 8 साल की वारंटी देना शुरू कर दिया है और वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के। इसके बाद ओला के ग्राहक काफी खुश हुए और ब्रांड पर लोगों का भरोसा ज्यादा बढ़ा।
ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटरों पर आपको 8 साल की लम्बी वारंटी मिलती है 80,000 किलोमीटर तक। आप इस वारंटी के किलोमीटर को बढ़ा सकते हैं कुछ चार्ज ज्यादा देकर। आपको केवल ₹4,999 रुपए देकर मिलेगी 1 लाख किलोमीटर तक की वारंटी व ₹12,999 रुपए देकर आप पा सकते हैं अपने ओला स्कूटर के लिए 1,25,000 किलोमीटर तक की सुरक्षा। ये एक कंपनी का बढ़िया प्लान है जिसके बाद इनके स्कूटर काफी ज्यादा पसंद किए जाने लगे हैं।
परफॉरमेंस व रेंज
ओला इलेक्ट्रिक का सबसे पावरफुल स्कूटर है S1 प्रो जिसमे आपको मिलती है तगड़ी परफॉरमेंस व लम्बी रेंज। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है एक 4kW की लिथियम-आयन बैटरी पैक जो पावर देती है स्कूटर की 5kW की पावरफुल BLDC मोटर को। इस बैटरी और मोटर की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 195 किलोमीटर की लम्बी IDC रेंज जो की रियल वर्ल्ड में आसानी से 160 किलोमीटर तक आ जाती है। केवल इतना ही नहीं कंपनी इसके साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी देती है जो मात्र 3 से 5 घंटों में स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज कर देता है।
ओला S1 Pro में मिलते हैं सबसे आधुनिक व ज्यादा फीचर
Ola इलेक्ट्रिक अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे ज्यादा फीचर देती है जो स्कूटर को काफी प्रीमियम लुक देने में मदत करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक मोबाइल कनेक्टिविटी वाली 7 इंच की TFT स्क्रीन जिसमे आपको ढेरों फीचर का आनंद उठा सकते हैं। इस स्क्रीन में आपको मिलेगा जीपीएस नेविगेशन, ओला मैप, पासवर्ड प्रोटेक्शन, स्कूटर की तुरी इनफार्मेशन, मोबाइल के कॉल व मैसेज व म्यूजिक प्लेयर जैसे सभी एडवांस व स्मार्ट फीचर।
Ola S1 Pro जनरेशन-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको हाई-टेक फीचर के साथ बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी व सेफ्टी मिलती है। इस स्कूटर में आपको तीन राइडिंग मोड, कीलेस एंट्री, वन-टच स्टार्ट, रिवर्स मोड, क्रूज कण्ट्रोल, LED लाइट, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, USB चार्जर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, मैट कलर ऑप्शन, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, बड़ा बूट स्पेस, फास्ट चार्जर व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर। ये एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है।
जानिए ओला के सबसे प्रीमियम इ-स्कूटर की कीमत
ओला इलेक्ट्रिक के सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹1,36,886 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जो इसको एक बढ़िया कीमत का सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है। ओला के S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी प्रीमियम फीचर के साथ एक हाई-परफॉरमेंस भी मिल जाती है जो इसे एक हाई-एन्ड इलेक्ट्रिक बनाते हैं। अगर आपको भी एक प्रीमियम व हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओला इलेक्ट्रिक की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी शोरूम से खरीद सकते हैं।