Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है रिमूवेबल बैटरी और 100km की रेंज
भारत में आज एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे मिलती है कमाल की परफॉरमेंस और लम्बी रेंज। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है बाउंस इंफिनिटी। इस इ-स्कूटर की ख़ास बात है की इसमें आपको रिमूवेबल बैटरी फीचर मिलता है जिसके साथ आप स्कूटर से अपनी बैटरी निकाल घर के अंदर चार्ज कर सकते हैं। ये एक प्रीमियम बुलिटी क्वालिटी और हाई-परफॉरमेंस के साथ मिलता है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव देगा। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगी इसकी कीमत।

बाउंस इंफिनिटी एक प्रीमियम क्वालिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है काफी बढ़िया परफॉरमेंस इसकी 1500W की पावरफुल मोटर के साथ। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तीन वैरिएंट और 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी ने हाल ही में अपनी इस स्कूटर के साथ बैटरी-ऐज़-ए-सर्विस प्रोग्राम निकाला है जिसमे आप इस स्कूटर की बैटरी को रेंट भी कर सकते हैं। स्कूटर के बेस मॉडल इंफिनिटी E1 प्लस में आपको मिलती है एक 1.9kWh की पोर्टेबल बैटरी और 1500W की मोटर। इस मोटर और बैटरी के साथ ये इ-स्कूटर देगा 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 70 किलोमीटर की रेंज।
वहीं इसके माध्यम मॉडल के साथ आपको मिलती है 2.5kWh की पोर्टेबल बैटरी जो स्कूटर को 55 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 100 किलोमीटर की रेंज देती है। वहीं इसके टॉप मॉडल इंफिनिटी E1 लिमिटेड एडिशन में आपको मिलती है 1.9kW की बैटरी जिसके साथ स्कूटर 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 70 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम है। इस लिमिटेड एडिशन स्कूटर में आपको कुछ डिज़ाइन में बदलाव देखने को मिलते हैं जो इसे एक स्पोर्टी लुक देते हैं।
रेंज | 70-100 km |
टॉप स्पीड | 55-65 km/h |
वजन | 94kg |
चार्जिंग टाइम | 4hrs |
पावर | 1500W |

नए बाउंस इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी बढ़िया व हाई-एन्ड फीचर देखने को मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक डिजिटल स्क्रीन, रिमूवेबल बैटरी, कीलेस एंट्री, राइडिंग मोड, फास्ट चार्जर, बड़ा बूट स्पेस, रिवर्स मोड, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, USB चार्जर, LED लाइट व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर। अगर आपको एक किफायती कीमत पर प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है जिसमे पोर्टेबल बैटरी का ऑप्शन हो तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
बाउंस इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं तीन वैरिएंट जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,15,605 रुपए की एक्स-शोरूम और जाती है ₹1,25,615 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत तक। ये एक काफी बढ़िया और किफायती कीमत है इस प्रकार के प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस इ-स्कूटर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से आराम से बुक कर सकते हैं व इस इ-स्कूटर का आनंद उठा सकते हैं।
यह भी देखिए: मात्र ₹95,999 कीमत वाले Ola स्कूटर में आपको मिलेगी 193km की लम्बी रेंज