Vayve Eva इलेक्ट्रिक कार चलेगी सोलर एनर्जी की मदत से और देगी 250Km की लम्बी रेंज
अभी के समय में भारत में काफी सारी इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं जिनमे मिलती है कमाल की परफॉरमेंस व लम्बी रेंज। इलेक्ट्रिक व्हीकल आज लोगों की पहली पसंद बनती जा रही हैं जिसका कारण है इनकी किफायती राइडिंग कॉस्ट, हाई-परफॉरमेंस और लम्बी रेंज। देश में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी एडवांस होते जा रहे हैं व दिन प्रतिदिन नई नई टेक्नोलॉजी के साथ गाड़ियां आ रही हैं। इसी प्रकार अब देश में एक बिलकुल नई टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली है Vayve Eva EV जो की एक इलेक्ट्रिक कार है व इसको आप सोलर एनर्जी से चार्ज करके भी चला सकते हैं।
नई Vayve Eva इलेक्ट्रिक कार में आपको मिलती है एक कमाल की टेक्नोलॉजी जिसकी मदत से आप इस इ-कार को धुप की किरणों से चार्ज कर चला सकते हैं। इस गाडी की छत्त पर एक सोलर पैनल दिया गया है जो गाडी को चार्ज करने में मदत करेगा। इस गाडी में आपको एक सिंगल चार्ज पर मिलती है 250km की लम्बी रेंज व काफी बढ़िया परफॉरमेंस। OEM ने अनुसार ये गाडी एक साल में 3000 किलोमीटर केवल सोलर एनर्जी की मदत से चल सकती है।
इस नई इलेक्ट्रिक गाडी में आपको लम्बी रेंज और बढ़िया परफॉरमेंस के साथ मिल जाता है एक एक फास्ट चार्जर जो मात्र 5 मिनट की चार्जिंग में इस गाडी को देता है 50 किलोमीटर तक की लम्बी रेंज व 45 मिनट चार्ज करने पर आपको 80 प्रतिशत की चार्जिंग मिल जाती है इसके DC फास्ट चार्जर की मदत से। इस गाडी में आती है एक लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक जो की 14kWh कैपेसिटी का है। अगर बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो ये 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जा सकती है एक बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ।
इस नई Vayve Eva इलेक्ट्रिक कार में आपको काफी बढ़िया अक्सेलरेशन मिल जाती है व इसको आप जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड तक मात्र 5 सेकंड में लेकर जा सकते हैं। गाडी में आपको IP68 वाटर प्रूफ रेटिंग मिलती है जो इसे एक शानदार ऑप्शन बनाता है। केवल इतना ही नहीं आपको इसमें काफी सारे प्रीमियम फीचर भी मिल जायेंगे जो इसे एक आधुनिक व प्रीमियम व्हीकल बनाने में मदत करते हैं। 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में इस गाडी को दिखाया जायेगा व उम्मीद है की इसकी कीमत का अन्ताज़ा भी मिल जायेगा।
यह भी देखिए: मात्र ₹39,999 रुपए की कीमत पर Ola ने लांच किया अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर