ओला S1 प्रो है ब्रांड का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे आपको मिलती है 195km की लम्बी रेंज
ओला इलेक्ट्रिक अभी के समय में सबसे प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड है जिनके पास सभी सेगमेंट व कीमत के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। ओला का S1 प्रो देश का सबसे ज्यादा टॉप स्पीड और लम्बी रेंज वाला इ-स्कूटर है जिसको काफी पसंद किये जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में न केवल आपको तगड़ी परफॉरमेंस मिलती है बल्कि इसमें आधुनिक व हाई-एन्ड फीचर भी मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम सेगमेंट का इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाते हैं। आइये जानते हैं इस इ-स्कूटर की पूरी डिटेल।
ओला के S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसकी कीमत है ₹1,34,999 रुपए एक्स-शोरूम। अगर बात करें इसकी ऑन-रोड कीमत की तो ये आपको पड़ता है ₹1,60,242 रुपए में जिसमे RTO, बिमा और सभी डॉक्यूमेंट शामिल हैं। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक आसान EMI प्लान पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको ₹50,000 रुपए की डाउन पेमेंट देनी होगी और इसके बाद मात्र ₹3,700 रुपए प्रति महीने किस्त भरनी होगी अगले 3 सालों तक। आप इस स्कूटर की कम डाउन पेमेंट भी भर सकते हैं जिसके बाद या तो आपको क़िस्त की रकम बढ़ेगी या फिर टेन्योर।
कीमत (ऑन-रोड) | ₹1,60,242 |
डाउन पेमेंट | ₹50,000 |
किस्त | ₹3,700 |
इंटरेस्ट | 8% |
टेन्योर | 3 साल |

ओला के S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है सबसे ज्यादा परफॉरमेंस और लम्बी रेंज। इस इ-स्कूटर में आपको मिलेगी 11,000W की पीक पावर निकालने वाली BLDC हब-माउंटेड मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी 4kW लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी पैक के साथ। इस मोटर और पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल कर ओला S1 प्रो निकालता है 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड जिसमे स्कूटर जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड केवल 2.6 सेकंड में पकड़ लेता है और अपनी 4kW बैटरी के साथ ये स्कूटर 195 किलोमीटर की IDC रेंज निकालने में सक्षम है।
पावर | 11kW |
राइडिंग मोड | 4 |
टॉप स्पीड | 120km/h |
अक्सेलरेशन 0-40km/h | 2.6 सेकंड |
बैटरी | 4kW लिथियम-आयन IP67 |
रेंज | 195km IDC |
ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने हाई-एन्ड फीचर के लिए भी जाना जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक 7-इंच की टचस्क्रीन TFT स्क्रीन जिसमे आप ढेरों फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्क्रीन में आप जीपीएस, नेविगेशन, म्यूजिक प्लेयर, इंजन साउंड, राइडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, राइडर प्रोफाइल, पार्टी मोड व और भी बोहोत से फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। S1 प्रो को आप ओला की मोबाइल एप्लीकेशन के साथ मोबाइल से भी कण्ट्रोल कर सकते हैं।
ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एंटरटेनमेंट फीचर के साथ सेफ्टी व स्टाइल भी काफी बढ़िया मिल जाता है। इस इ-स्कूटर में आपको मिलती हैं सभी LED लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, चार राइडिंग मोड, बड़ा बूट स्पेस, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, पासवर्ड लॉक, रिवर्स मोड, कीलेस एंट्री, क्रूज कण्ट्रोल व और भी बोहोत से प्रीमियम व हाई-एन्ड फीचर जो इसे एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाते हैं। ये एक काफी बढ़िया इ-स्कूटर है जो अपने फीचर और परफॉरमेंस के साथ आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है।
यह भी देखिए: अब ₹39,999 रुपए में घर लाएं Ola का आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर – 112km की लम्बी रेंज