हौंडा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा 27 नवंबर को लांच, मिलेंगे आधुनिक फीचर
हौंडा भारत की सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन बेचने वाली ब्रांड है जिनका एक्टिवा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। अब ब्रांड अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने वाली है जो काफी आधुनिक फीचर और स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ आएगी। इस स्कूटर को कंपनी आने वाली 27 नवंबर को लांच करेगी। हौंडा ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के अभी तक तीन टीज़र लांच किया जिनमे इसकी काफी सारे डिटेल सामने आई जिनमे शामिल हैं स्वैपेबल बैटरी, LED लाइट और एलाय व्हील डिस्क ब्रेक के साथ। ये एक आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जो भारत में लांच के बाद ओला इलेक्ट्रिक, बजाज चेतक, TVS iQube और अथेर एनर्जी के साथ होगा।
आने वाला नया हौंडा CUV e इलेक्ट्रिक स्कूटर एक 110cc इलेक्ट्रिक स्कूटर जितनी पावर और टार्क के साथ आएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ड्यूल बैटरी मिलने वाली हैं जो की पूरी तरह से स्वैपेबल होंगी। इस फीचर के साथ आप स्कूटर की बैटरी को आसानी से निकाल कर अपने घर के अंदर चार्जिंग पर लगा सकते हैं। नए हौंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में ड्यूल बैटरी पैक का फायदा ये भी रहेगा की आप एक बैटरी को चार्जिंग पर लगा कर दूसरी बैटरी के साथ अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को चला सकते हैं।
नए हौंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगे आधुनिक फीचर
पिछले साल 2023 में हुए जापान मोबिलिटी शो में हौंडा ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को शोकेस किया था जिसका नाम SC e दिया गया था। वो एक कांसेप्ट मॉडल था जिसे हल ही में हुए EICMA 2024 में भी दिखाया गया। ये एक प्रीमियम व हाई-एन्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर था जो काफी आधुनिक फीचर के साथ दिखाया गया था। उम्मीद है की ब्रांड अपने आने वाले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस मॉडल पर बनाने वाली है। अभी तक कंपनी ने इस इ-स्कूटर के डिटेल को लेकर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन इस आने वाली 27 नवंबर को ये इ-स्कूटर पूरी तरह से रिवील हो जायेगा।
इस नए हौंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी प्रीमियम व हाई-एन्ड फीचर देखने को मिलेंगे जो इसे एक प्रीमियम लुक देंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में उम्मीद है की एक प्रीमियम TFT डिस्प्ले जो की मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ आएगी। साथ ही इस इ-स्कूटर में एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, USB चार्जर, बड़ा बूट स्पेस, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर मिलेंगे। अगर आपको भी एक प्रीमियम व हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो आपको इस आने वाले हौंडा इ-स्कूटर के लिए रुकना चाइये।
यह भी देखिए: टाटा मोटर भारत में लांच करेगा अपनी तीन नई मिड-साइज इलेक्ट्रिक गाड़ियां – Harrier EV से नई Sierra EV