हौंडा के बिलकुल नए एक्टिवा इ की बुकिंग होगी जनवरी से शुरू
हौंडा मोटरसाइकिल व स्कूटर इंडिया ने लम्बे इंतज़ार के बाद आज 27 नवंबर 2024 को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa e लांच कर दिया जिसमे आपको 102 किलोमीटर की लम्बी रेंज देखने को मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्रांड ने काफी प्रीमियम डिज़ाइन व परफॉरमेंस दी जिसके बाद ये देश में काफी बढ़िया नतीजे लाने वाला है। नए एक्टिवा इ में आपको मिलेगी स्वैपएब्ल और रिमूवेबल बैटरी जो इस व्हीकल को काफी बढ़िया बना देती है। ब्रांड ने इस इ-स्कूटर को दो वैरिएंट में लांच किया स्टैंडर्ड और डुओ। आइये जानते हैं इस इ-स्कूटर की पूरी जानकारी व देखते हैं कब से होगी इसकी डिलीवरी शुरू।
मिलती है ड्यूल बैटरी और पावरफुल मोटर

इस नए हौंडा एक्टिवा इ इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक पावरफुल स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर जो निकालती है 6000W की पावर और 22NM का टार्क। इस पावर के साथ नया हौंडा एक्टिवा इ स्कूटर जाता है 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक और अगर बात करें इसकी अक्सेलरेशन की तो इसमें आपको जीरो से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड केवल 7.3 सेकंड में मिल जाती है।
हौंडा एक्टिवा इ इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलते हैं 1.5kWh का बैटरी का जोड़ा मिलता है जो की रिमूवेबल व स्वैपएब्ल फीचर के साथ उपलब्द होगा। इस इस बैटरी को हौंडा के बिलकुल नए पावर पैक इ स्टेशन पर स्वैप कर सकते हैं, अभी हौंडा ने बेंगलुरु में कुल 84 स्वैप स्टेशन लगाए हैं जिनका नंबर काफी तेज़ी से बढ़ेगा। हौंडा ने अपने इस नए Activa e की IDC रेंज दी है 102 किलोमीटर जो की काफी बढ़िया रहने वाली है आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए। अभी तक इस इ-स्कूटर की रियल वर्ल्ड रेंज का टेस्ट नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है की ये 74 से 80 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज देने में सक्षम होगा।
मिलते हैं आधुनिक फीचर
हौंडा एक्टिवा इ इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस एक्टिव इ इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है दो बैटरी पैक जो की स्कूटर की सीट के निचे होंगी। एक्टिवा के इन दो बैटरी पैक होने के कारण इस इ-स्कूटर में आपको थोड़ा कम बूट स्पेस मिलेगा लेकिन रिमूवेबल बैटरी होने के कारण काफी बढ़िया सुविधा मिल जाती है। हौंडा के बिलकुल नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको TFT डिस्प्ले, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, USB चार्जर, LED लाइट व डिस्क ब्रेक और एलाय व्हील जैसे सभी फीचर मिल जाते हैं।
Activa e इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं 3 राइडिंग मोड इको मोड, स्टैंडर्ड मोड और स्पोर्ट मोड जो आपके स्कूटर की टॉप स्पीड और रेंज को कण्ट्रोल करते हैं। इस हौंडा एक्टिवा इ इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस मॉडल में आपको मिलती है एक 5″ की TFT डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट आसानी से ले सकते हैं। वहीं इसके टॉप मॉडल रोडसीन्स दुआ में आपको मिलेगी 7″ की TFT डिस्प्ले जिसके आपको टर्न-बय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर भी मिल जाते है।
इस Honda Activa e इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला होगा ओला S1 सीरीज, TVS iQube सीरीज, अथेर 450 और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ। अभी तक हौंडा ने इस इ-स्कूटर की कीमत को लेकर ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है की इसकी कीमत को भी कंपनी किफायती रखेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग ब्रांड जनवरी में शुरू करेगी व डिलीवरी फरवरी तक चालु होने की सम्भावना है। हौंडा का कहना है की इस इ-स्कूटर को कम्पनसे पहले दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में डिलीवरी शुरू करेगी।
यह भी देखिए: टाटा मोटर भारत में लांच करेगा अपनी तीन नई मिड-साइज इलेक्ट्रिक गाड़ियां – Harrier EV से नई Sierra EV