Ather ने लांच किए अपने 450 सीरीज के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर – कीमत ₹1.30 लाख से शुरू
एथर एनर्जी भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने व बेचने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड है जिनके पास आज सभी सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाते हैं। एथर के सबसे ज्यादा बिकने वाले 450S और 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के अब नए मॉडल लांच हो चुके हैं जिनमे अब आपको ज्यादा रेंज और नया डिज़ाइन देखने को मिलेगा।
इस 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्टैंडर्ड वैरिएंट में आपको मिलता है 2.9 kWh का बैटरी पैक जिसकी कीमत है ₹1.47 लाख रुपए एक्स-शोरूम वहीं इसके टॉप वैरिएंट में आती है 3.7kW का बैटरी पैक जिसकी कीमत है बेस से ₹10,000 रुपए ज्यादा। अगर इनके पुराने मॉडल की कीमत की बात करें तो नए मॉडल पहले के मुकाबले ₹6,400 रुपए बेस और ₹2,000 रुपए टॉप मॉडल के लिए महंगे हैं।

Ather Energy के 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए 2025 मॉडल की कीमत अब ₹1.30 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होगी जो काफी किफायती है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने प्रो पैक के साथ कुछ नए फीचर दिए हैं व दो नए कलर स्कीम। अगर आप प्रो पैक के साथ जाते हैं तो आपको बेस मॉडल के लिए ₹17000 और टॉप मॉडल के लिए ₹20,000 देने होंगे। इसमें अब आपको तीन लेवल का ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम देखने को मिलेगा जो आपकी सेफ्टी के लिए काफी बढ़िया साबित होने वाला है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब आपको सेफ्टी के लिए आपको रेन, रोड और रैली मोड मिलते हैं व अब आपको इसमें ट्रैक्शन कण्ट्रोल को बंद करने का ऑप्शन भी मिलेगा। स्कूटर में आपको रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा जिसको Ather मैजिक ट्विस्ट के नाम से बुलाता है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में अब आपको ज्यादा रेंज देखने को मिलेगी। इनके बेस मॉडल से आपको मिलती है अब 105 किलोमीटर और टॉप मॉडल से 130 किलोमीटर। ये इस स्कूटर की रियल वर्ल्ड रेंज है जो आपको इसके इको मोड पर मिलने वाली है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रो पैक के साथ अब आपको मिलेगा Ather एनर्जी का AtherStack 6 सॉफ्टवेयर जो इनेबल करेगा लाइव लोकेशन शेयरिंग, गूगल मैप नेविगेशन, अलेक्सा सपोर्ट, WhatsApp नोटिफिकेशन अलर्ट, पिंग माय स्कूटर जैसे आधुनिक फीचर। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्जर व चार्जिंग स्पीड पर भी काफी काम किया है व अब छोटी बैटरी वाला स्कूटर केवल 3 घंटों में 80% चार्ज होगा व बड़ी बैटरी 4.5 घंटों में पूरी तरह चार्ज होने में सक्षम होगा।
Ather की इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 5400W की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर जो केवल 3.9 सेकंड में स्कूटर को जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड देता है। वहीं 450X के 6400W इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर जीरो से 40 की स्पीड 3.3 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है। अगर बात करें टॉप स्पीड की तो ये स्कूटर 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकता है। Ather अपने इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर देता है 3 साल और 30,000 किलोमीटर तक की वारंटी।
यह भी देखिए: मात्र ₹3,700 रुपए की EMI पर मिल सकता है Ola का सबसे पावरफुल स्कूटर – 195km रेंज के साथ