हौंडा लांच करेगी सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे मिलेगी 80Km की लम्बी रेंज, Honda QC1

हौंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 80km की लम्बी रेंज और 50km/h की टॉप स्पीड

हौंडा भारत में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन बेचने वाला ब्रांड है जिनका एक्टिवा स्कूटर देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। हाल ही में जापानीज ब्रांड ने अपनी दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर रिवील किया जिनमे शामिल हैं एक्टिवा इ और QC1। एक्टिवा इ ब्रांड का हाई-परफॉरमेंस सेगमेंट का स्कूटर है वहीं QC1 किफायती। नए QC1 इ-स्कूटर में आपको मिलेगी 80 किलोमीटर की लम्बी रेंज व 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। ये एक काफी बढ़िया इ-स्कूटर होने वाला है जिसका डिज़ाइन लगभग एक्टिवा इ जैसा ही होगा। आइये जानते हैं नए हौंडा QC1 इ-स्कूटर की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या होगा इसमें ख़ास।

  • QC1 इ-स्कूटर मिलेगा 80km की रेंज के साथ।
  • नए हौंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आएंगे मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे फीचर।
  • नई BLDC मोटर के साथ निकालेगा बढ़िया परफॉरमेंस।

हौंडा की एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में जहा आपको 1.5 kWh की दो स्वप्पाब्ल बैटरी देखने को मिल जाती थी वही पे QC1 इ-स्कूटर के अंदर आपको 1.5 kWh की केवल एक बैटरी ही देखने को मिलेगी। नए हौंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में जिस बैटरी का इस्तेमाल किया गया है वो एक्टिवा इलेक्ट्रिक के तरह स्वपप्ब्ल नहीं बल्कि फिक्स है। इस QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक बार पूरा चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज देखने को मिल जाएगी।

Honda QC1 Electric Scooter
Honda QC1 Electric Scooter

ये नए हौंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक हब माउंटेड BLDC मोटर का इस्तेमाल करती है। ये पावरफुल मोटर इस स्कूटर के अंदर 2.4 हार्सपावर की पीक पावर और 77 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस स्कूटर में आपको 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 9.7 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस स्कूटर का कर्ब वजन भी केवल 89.5 किलोग्राम का है। ये एक काफी बढ़िया व आधुनिक इ-स्कूटर होने वाला है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया अनुभव देगा।

विवरणQC1
बैटरी क्षमता1.5 kWh की एक बैटरी
बैटरी प्रकारफिक्स्ड बैटरी
रेंज80 km
मोटर प्रकारहब माउंटेड BLDC मोटर
पीक पावर2.4 hp
पीक टार्क77 Nm
टॉप स्पीड50 km/h
0 से 40 km/h9.7 सेकंड
कर्ब वजन89.5kg

हौंडा कंपनी ने अपनी इस नई QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ आधुनिक फीचर और आकर्षक डिज़ाइन भी दिया है। ये स्कूटर 5″ का नेगेटिव LCD डिस्प्ले इस्तेमाल करती है। इस स्कूटर के अंदर आपको इको और स्टैण्डर्ड नाम के दो राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 26 लीटर की अच्छी अंडर सीट स्टोरेज के साथ आती है। नया हौंडा QC1 इलेक्ट्रिक भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

यह भी देखिए: Hero लांच करेगा अपनी सबसे प्रीमियम 125cc स्कूटर जो देगी Activa को कड़ा मुकाबला

Leave a comment